सूचना लेखन-Suchna lekhan परिभाषा प्रारूप उदाहरण Class 10
सूचना लेखन कोई भी सूचना या तो मौखिक रूप से दी जाती है या फिर लिखित रूप से। रेडियो टेलीविजन आदि के माध्यम से मौखिक सूचना दी जाती है। जबकि लिखित रूप से सूचना देने को सूचना लेखन कहा जाता है।
Suchna lekhan के माध्यम से वायकर्णिक रूप से शुद्ध हिंदी लेखन कला विकसित होती है और अपने विचारों को संक्षिप्त रूप से स्पष्ट अभिव्यक्ति देने की क्षमता का भी आकलन होता है। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि कम शब्दों में औपचारिक शैली में लिखी गई संक्षिप्त जानकारी को सूचना कहते हैं।
अर्थात दिनांक और स्थान के साथ भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों आदि के बारे में दी गई लिखित सूचना लिखित जानकारी सूचना कहलाती है। किसी सूचना विशेष को सार्वजनिक करना सूचना लेखन कहलाता है।
इसे भी जानें –दीवानों की हस्ती
इसके अतिरिक्त किसी सभा बैठक ,गोष्टी, कार्यशाला,नामादी, परिवर्तन अथवा अन्य विनिमय का विवरण आता है।
सूचना के प्रकार
- सूचना दो प्रकार की होती है।
- सुखद सूचना दुखद सूचना
सुखद समारोह उत्सव प्रतियोगिता आदि दुखद शोक सभा श्रद्धांजलि आदिसूचना
सूचना लेखन के उद्देश्य
सूचना लेखन के द्वारा सार्वजनिक रूप से सभी लोगों को एक साथ ही कोई सूचना या जानकारी देना किसी महत्वपूर्ण घटना की पूर्ण जानकारी देना। स्पष्ट शीर्षक, मुख्य तथ्य, तथ्य, विषय वस्तु उपयोगी संपर्क सूत्र के साथ स्पष्ट संप्रेषण क्षमता का होना।
Suchna lekhan ध्यान देने योग्य कुछ बातें।
- Suchna lekhan तीन चार वाक्य से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- सूचना की लिखावट पठनीय होनी चाहिए।
- सूचना तथ्यों से युक्त एवं स्पष्ट होनी चाहिए।
- भ्रमित करने वाले वाक्य से बचना चाहिए।
- सूचना देने वाले का नाम या स्थान विशेष की जानकारी स्पष्ट होनी चाहिए।
- सूचना की भाषा सरल स्पष्ट प्रभावी वह औपचारिक होनी चाहिए।
Suchna lekhan विशेषताएं
- इसे अन्य पुरुष में लिखा जाता है।
- इसकी भाषा की अपनी अलग विशेषता होती है।
- सूचना अपने में पूर्ण होती है इसमें कगार में सागर भरने का प्रयास किया जाता है।
Suchna lekhan के उदाहरण –
१ -आप अपने विद्यालय में सांस्कृतिक सचिव है। विद्यालय में होने वाली कविता प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रण हेतु एक सुचना लिखे।

Suchna lekhan के उदाहरण –
२-विद्यालय के वार्षिक समारोह के आयोजन के लिए आपको संयोजक बनाया गया है। विधालय की और से सभी विद्यार्थीयो के किया सूचना तैयार किजीए।
