CCleaner -दोस्तों कंप्यूटर या मोबाइल की एक आम समस्या होती है। सिस्टम का धीमा हो जाना,सिस्टम में चलते चलते रुक जाना, हैंग हो जाना,या फिर अचानक से error दिखाने लगना इनके पीछे कई कारण होते हैं। जैसे कोई वायरस का आ जाना है या फिर बहुत से जंग फाइल का जमा हो जाना,बिना काम के डाटा का हमारे रैम में भर जाना। ऐसी बहुत सी चीजें है जो हमारे सिस्टम को धीमा बनाती है। जो हमारे काम में अवरोध उतपन्न करती है। इन्ही सभी समस्या तथा इसके हल और सावधानियों पर आज हम चर्चा करेंगे। और जानेगे कैसे हम अपने कम्प्यूटर की गति को तेज कर सकते है ?
CCleaner क्लीनर क्या है? in hindi
यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है या फिर यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके द्वारा हम अपने सिस्टम या फिर अपने मोबाइल से अनचाहा डाटा को रिमूव कर सकते है हटा सकते है। CCleaner हमारे सिस्टम से टेंपररी फाइल, डंपस फाइल,अनावश्यक डाटा को हटाते हैं। जिससे हमारे कंप्यूटर की गति में इजाफा होता है। तथा और भी अन्य कार्यो को करता है। जिसकी चर्चा आगे करेंगे। CCleaner सिस्टम,कंप्यूटर तथा मोबाइल की ट्यूनिंग के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। इसके कई संस्करण होते हैं। जिसमे एक फ्री version भी है। जो निम्लिखित है –
- free version
- pro
- pro plus
CCleaner का इतिहास –
इसे परिफॉर्म के द्वारा विकसित किया गया है। तथा 2004 में इसे सर्वप्रथम विंडोज के लिए तथा बाद के सालों में मैकओएस तथा एंड्रॉयड के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा।
CCleaner के फायदे –
- यह आपके सिस्टम या मोबाइल में गैर जरूरी फाइलों को बहुत ही कस्टमाइज तरीके से मिटाता है।
- डुप्लीकेट फाइलों को ढूंढने में मदद करता है।
- ड्राइव को अपडेट करता है।
- सॉफ्टवेयर को अपडेट करता है।
- सिस्टम से बेकार पड़ी हुई फाइलों को हटाता है
- सिस्टम को अपडेट करता है।
- डिस्क एनालिसिस में मदद करता है।
- प्रो संस्करण में आपकी सहूलियत के हिसाब से बहुत से फीचर देता हैं।
- यह कुकीज की सूची को भी दिखाता है।
- इसके मदद से एक समय में एक से अधिक सॉफ्टवेयर को अनइंस्टॉल कर सकते हैं।
- कम्प्यूटर की टूनिंग में मदद करता है।
CCleaner की जानने योग्य बातें
चुकी CCleaner स्मार्ट फोन और कंप्यूटर की बेकार फाइल तथा यूजलेस डाटा को डिलीट करता है। इसलिए यह बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो रहा है। तथा इस को अत्यधिक मात्रा में इंस्टॉल किया जा रहा है।
लगभग 2.5 बिलियन से ज्यादा लोग लोगो ने इसे डाउनलोड किया है। तथा यह कई भाषाओं में भी उपलब्ध है। यह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसलिए यह हैकरो के लिए भी डेटा चोरी का माध्यम बनाने की कोशिश हो रही है।
डाटा, फाइल को चुराने के लिए कभी-कभी हैकर इसमें वायरस जैसे मैलवेयर वायरस के द्वारा यह सिस्टम को हैक करने में कामयाब हो जाते हैं। जो एक चिंता जनक बात है। लेकिन जिन यूजर ने CCleaner का नया वर्जन अपडेट किया है।
वह यूजर पूरी तरह से CCleaner को इस्तमाल करने के लिए सुरक्षित है। क्योंकि यह वर्जन केवल कंप्यूटर में है। इसलिए स्मार्टफोन के यूजर को अभी किसी तरह के लिए कोई खतरा नहीं है।
CCleaner एक काम का सॉफ्टवेयर है जो सिस्टम बहुत सारी समस्याओं को सुलझाता है। परंतु इसे डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें कि यह कौन सा वर्जन है। तथा मोबाइल और सिस्टम के लिए उपयुक्त है कि नहीं ?
CCleaner डाउनलोड करने के लिए बहुत सा वेबसाइट है, अच्छा होगा आप सबसे पहले इसका फ्री संस्करण का इस्तेमाल करें इसकी उपयोगिता तथा विशेषता की जाँच कर ले।
इन्हें भी जानें –Blockchain technology क्या हैं ?ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के फायदे
concussion –
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने हमारी कप्यूटर के धीमे होने की वजह तथा इसका हल,तथा CCleaner की उपयोगिता और विशेषता को समझा आशा है। यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। आपके विचार तथा सुझाओं का इंतज़ार रहेगा। धन्यवाद