Digilocker क्या है ? जानिए कैसे Digilocker मे अपने डॉक्युमेंट्स सुरक्षित रखे 2021

Digilocker क्या है ?

स्वागत है दोस्तों आज के इस Digilocker के इस भाग में, जैसा कि नाम से ही समझ में आ रहा है लॉकर अर्थात कोई अलमारी का तालेदार भाग या फिर कोई ऐसी जगह जंहा हम अपना दस्तावेज रखते है, अर्थात एक ऐसा बक्सा जिसमें हम अपने सभी दस्तावेज सुरक्षित रखते हैं। ठीक अलमारी या बक्शे के सिद्धांतो का प्रतिपादन डिजिलॉकर द्वारा किया जाता डिजिटल तरीको से अपना दस्तावेज सुरक्षित रखते है।

Digilocker यह एक वर्चुअल लॉकर है। जिसे 2015 में शुरू किया गया था। जो पूरी तरह से digital रूप से त्यार किया गया है। यह डिजिटल इंडिया की दिशा में बढ़ाया गया सार्थक कदम है। जो पेपरलेस सिद्धांतो का प्रतिपादन करता है। इसमें हम अपने दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम से सुरक्षित रखते हैं। जो एक app में व्यवस्थित रहता है। यह भारत सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है। 

इसे भारत सरकार और आईटी मंत्रालय के देखरेख में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। यह केवल भारतीय नागरिकों के लिए सेवा है। जिसमें आधार कार्ड का होना अनिवार्य है।

क्योंकि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा द्वारा निर्गत होता है जिससे कई प्रमाणों के आधार पर बनाया जाता है इसलिए इसमें आधारकार्ड में करप्शन की गुंजाइश बहुत कम होती है।  

 Digilocker को बनाने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। जो पूरी तरह सुरक्षित है। चुकी यह इलेक्ट्रॉनिक लॉकर है। जिसमें हम अपने दस्तावेज को स्कैन कर  क्लाउड में अपलोड करते हैं। 

इसमें हम अपने मूल प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड,र सी कार्ड, आदि सभी का सॉफ्ट कॉपी के दवरा डिजिटल माध्यम से रखते हैं।  इसमें स्कैन की गई प्रतिलिपियों (दस्तावेजो ) को अपलोड कर रखा जाता है। हम अपने दस्तावेज को स्कैन कर क्लाउड में अपलोड करते हैं।  

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक digilocker खाताधारकों को 1 जीबी स्पेस मुफ्त मिलता है। जिसमे हम अपना दस्तावेज स्टोर कर सके।  यह 2 भाषाओ में अर्थात  हिंदी तथा इंग्लिश में उपलब्ध होता है।

 Digilockerकी मांग  दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। तकरीबन इसके 3.5 से ज्यादा उपभोक्ता है तथा 43 संगठन इसकी सेवा दे रहे हैं। डीजी लॉकर में आप कहीं से भी कभी भी अपने प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लिपि के स्थान पर अपने दस्तावेज का url दे सकते हैं।

चुकी इसके दस्तावेज संबंधित नियामक एजेंसियों और मंत्रालयों के द्वारा सत्यापित होते है। इसलिए ये पुरे भारत में मान्य है। इसका मेन मकसद अपने दस्तावेज को कही भी कभी भी इसतमाल कर सके। जिसे लोगों को हार्ड कॉपी लेकर घूमना न पड़े। 

Digilocker apps क्या है ?

Digilocker app यह इलेक्ट्रॉनिक लॉकर है। तथा यह एक ऐसा app है। जिसमे दस्तावेज को सुरक्षित रखते है। इसको खोलने के लिए आपको अपना एप्स या लिंक खोलकर अपना पासवर्ड डालकर log in करना होगा लॉग इन करने के बाद अपनी सारी गतिविधियां आप कर सकते हैं, लेकिन आप इसे ना तो मिटा सकते हैं और ना ही कुछ edit कर सकते हैं। paly store से इसे download किया जा सकता है।

Digilocker में आप अपना खाता कैसे खोल सकते हैं ? how to Digilocker singup

इसमें आप  Digilocker की वेबसाइट Digilocker.gov पर जाकर अपना अकाउंट खोल सकते हैं। या फिर play store पर जा कर आप इस app को इंस्टॉल कर सकते है। इंस्ट्रोल करने के बाद आपको दो option दिखेंगे एक sine in तथा sine up का।

Sine In का मतलब आपका अकाउंट बना हुआ है। तथा sine up आपको account बनाना है। sine up करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा। मोबाइल नंबर Registration होने के बाद एक OTP generate होगी। जिससे आपका मोबाइल verify होगा।

मोबाइल नंबर verify होने के बाद,आपको ईमेल ID तथा एक strong पासवर्ड (3 -30 digit ) का बनाना होगा। तथा एक mpin सेट करना होगा। इसके बाद आप रेडी हो जायगे आपने डिजिलॉकर के लिए।

अगर आप Digilocker की वेबसाइट Digilocker.gov पर जाकर अपना अकाउंट खोलते है तो registration now पर क्लिक करना है। इसके बाद अपना आधार नंबर डालना होगा। उसके बाद एक OTP आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आएगा जिसे भेरिफाई करने के बाद आपको प्रवेश मिलेगा ।

इसके बाद पूछे गए सारे सवालों के जवाब तथा सूचनाएं देने के बाद आपका खाता खुल जाएगा। digilocker का नया bita संस्करण जारी हो गया है। जो बहुत ही सुरक्षित है। इसमें ई साइन की भी व्यवस्था है जिसका प्रयोग कर आप स्वप्रमाणित कर सकते है। यह भारतीय रेल तथा सभी सरकारी संस्थाओं में भी मान्य है। 

आधार नंबर को कैसे लिंक करें /How to add aadhar numbar

Aadhar card को लिंक करने के लिए आपने डिजिलॉकर app को खोलिए ,तथा issue वाले option पर जा कर अपना आधार नंबर डाले है। ततपश्चात registar मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को submit करें।

digilocker आधार के सिस्टम से UIDI के द्वारा आपका Documents को fetch कर लेता है। fetch करने के बाद आपके digilocker के issued डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन में आपका आधार दिखने लगेगा।

इन्हें भी पढ़े –Angularjs क्या है ?Learn Angularjs in hindi

Diriving Licence को कैसे upload करें ?

अब सवाल है की हम अन्य documents जैसे RC की कॉपी,वोटर ID,ड्राइविंग लाइसेंस,प्रमाण पत्र आदि जैसे अन्य कागजात को कैसे upload करें ? तो चलिए समझते है,सबसे पहले issue documents option पर जाए। वँहा सर्च बार के संबंधित क्षेत्र के ऑप्शन दिखाई देंगे ।

आपको अपने जरूरत से संबंधित related organigation को सर्च करना है। यँहा हम ड्राइविंग लाइसेंस को uploade कर रहे है तो हम ministary of Road transport and highways वाले ऑप्शन को select करेंगे।

Road transport ministary के वेबसाइट से आपके आधार नंबर,date of birth नंबर के मिलान करने के बाद,आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के नंबर को fill करना होगा। आपके दिए हुए सभी जानकारी मैच होने के बाद आपके डिजिलॉकर के ड्राइविंग लाइसेंस दिखने लगेगा।

जिसमे एक QR coad भी दिखाइ देगा। आपको अगर अपना ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना हो तो, QR Coad के दवारा ड्राइविंग लाइसेंस को वेरीफाई कर लिया जायगा। आपको हर जगह हार्ड कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी प्रकार आप अपने सभी सर्टिफिकेट को upload कर सकते है।

Digilocker security

भारत सरकार के सूचना विभाग के द्वारा https सुरक्षा प्रणाली द्वारा सुरक्षित रहता है। जो हरे रंग के ताला के द्वारा दिखाया जाता है। जो सुरक्षित होने का प्रमाण देती है। यह पासवर्ड,OTP,यूजरनेम तथा ई साइन के जरिए सुरक्षित है। जो हर सरकारी गैर सरकारी संस्थाओ पर मान्य है। 

Digilocker Advantage

इसके द्वारा आप कहीं से भी कभी भी अपने डॉक्यूमेंट को कहीं भी भेज सकते हैं। यह एक फ्री सर्विस है। इसमें फोटो कॉपी की जगह पर आप डाक्यूमेंट्स का यूआरएल URL का उपयोग करते हैं। आपका दस्तावेज सरकार द्वारा सुरक्षित रहता है इसलिए यह चिंता मुक्त सेवा है। इसमें डाक्यूमेंट्स को आप को साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं है। यह एक परेशानी मुक्त सेवा है। 

Digilocker के माध्यम से cbsc marksheet

मौजूदा समय में आप Digilocker में अपना सीबीएसई का मार्कशीट का पता लगा सकते हैं। सबसे पहले आपको Digilocker gov.in पर जाना होगा। फिर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर अपने प्रमाण पत्र तक पहुंच सकते हैं। 

यह एक पेपर लेस सर्विस है इसका लक्ष्य डिजिटल तरीकों से अपने दस्तावेजों का उपयोग करना है इसके लिए भारतीय होना अनिवार्य है यह क्लाउड स्टोरेज का यूज करती है इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वोटर आईडी इत्यादि सभी चीज सुरक्षित रखते हैं। 

conclusion –

इस पोस्ट को लिखने के पीछे Digilocker की उपयोगिता से लोगो को अवगत करना मेन मकसद था। जिससे समय,ऊर्जा,तथा देश डिजिटल इंडिया के तरफ आगे बढ़ सके। आशा है दोस्तों आपके Digilocker के संबधित सभी सवालों के जबाब मिले होगे । अगर आपके कुछ सवाल है तो मुझे लिखे । धन्यवाद

4 thoughts on “Digilocker क्या है ? जानिए कैसे Digilocker मे अपने डॉक्युमेंट्स सुरक्षित रखे 2021”

Comments are closed.