AWS दुनिया में सबसे विस्तृत और बहुत ही ज्यादा स्वीकार किए जाने वाला cloud platform है जिसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से Resources का इस्तमाल कर सकते है। और समय आने पर उसे बढ़ा और घटा सकते हैं।

Amazon web service Security

AWS अपने नाभिकी संरचना(core infrastructure) को उपयुक्त बताए गए सुरक्षा नियमों के चयन से बना है। यह अपने अंदर समाहित 230 Security,compliance, और Governance services और feature को cloud security tools में संग्रहित है ।

AWS सर्विस

AWS में आपको पूरी आजादी मिलती है कि नए तकनीकों के अविष्कार को इस्तेमाल कर सके।  क्योंकि AWS  आपने Core infrastructure services  में समाहित करते रहता है। उदाहरणतः समझे कि serverless computing स्पेस जो AWS Lambda सर्विस के जरिए प्रदान करती है। developer अपने code को बिना अपने मौजूद provisioning और mangezing servers से टेस्ट कर सकते हैं।

Amazon web service  

Amazon relational database services  Amazon cloud front    Amazon elastic compute cloud  Amazon simple notification service  Amazon simple Queue service.

इसका इस्तमाल कौन कर सकता है?

इसका इस्तमाल कौन कर सकता है?

इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां भी तथा मल्टीनेशनल कंपनी अपने प्रोडक्ट के अनुसार इस्तेमाल में ला सकते हैं जैसे Employ management, IT service,delivery portal, सॉफ्टवेयर अपडेट, एप्लीकेशन, सब्सक्रिप्शन जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अपने सर्विस में Payroll इत्यादि इत्यादि में