AWS दुनिया में सबसे विस्तृत और बहुत ही ज्यादा स्वीकार किए जाने वाला cloud platform है जिसमें आप अपने जरूरत के हिसाब से Resources का इस्तमाल कर सकते है। और समय आने पर उसे बढ़ा और घटा सकते हैं।
इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां भी तथा मल्टीनेशनल कंपनी अपने प्रोडक्ट के अनुसार इस्तेमाल में ला सकते हैं जैसे Employ management, IT service,delivery portal, सॉफ्टवेयर अपडेट, एप्लीकेशन, सब्सक्रिप्शन जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस अपने सर्विस में Payroll इत्यादि इत्यादि में।