Pink

blogging वह कार्य है जिसमें हम अपनी रूचि अपने ज्ञान अपने अनुभव को ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से लोगों में साझा करते हैं। यह साझा करने की प्रक्रिया जब निरंतर होती है तब वह blogging करना कहलाती है।  

ब्लॉग एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको अपने ज्ञान अपने विचार अपने अनुभव अपने आइडिया को दुनिया के सामने रखने का माध्यम बनती है। यह एक जरिया बनती है जिसमें हम अपनी प्रतिभा को लिखित फॉर्म में दुनिया के सामने रख सके।

what is Blog ? ब्लॉग क्या है -  

what is Hosting? होस्टिंग क्या है

बेब होस्टिंग के जरिए ही हम अपनी website को internet पर upload कर पाते है। यह एक ऐसी सेवा है जो आपके वेबसाइट को इंटरनेट में जगह देने का काम करती है। इसी के द्वारा आपकी वेबसाइट दुनिया के हरेक कोने में पहुँचती है।

What is domain? डोमेन क्या है

यह आपके वेबसाइट का address होती है सरल शब्दों में कहें तो, यह आपके व्यवसाय का नाम होता है जिससे आपकी वेबसाइट को पहचान मिलती है । यह पूर्ण रूप से आप पर निर्भर है कि आप अपने वेबसाइट का नाम क्या रखते हैं। डोमेन नेम को विभिन्न प्रकार के एक्सटेंशन से जोड़ा जाता है

Wireframing kya hai?

वेब पेज दिखने में सुंदर तथा व्यवस्थित लगे इसके अंतर्गत ले आउट, कलर टेक्स, इमेज, ग्राफिक, कंटेंट आदि की व्यवस्थित करने की प्रक्रिया होती है।