अनलिमिटेड ऑर्गेनिक traffic पा सकते हैं। इसमें ऐडसेंस भी लगा सकते हैं। ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ा सकते हैं अपने ब्लॉक की ब्रांडिंग कर सकते हैं अपने ब्लॉग का DA/PA Increase कर सकते हैं.
इसे इंस्टॉल करने के लिए पहले आप अपना एडमिन पैनल खोल लीजिए।फिर plugin वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। add new plugin पर क्लिक कीजिए। खुलने के बाद दिए गए सर्च बार में Google web story का नाम लिखकर सर्च कीजिए। जिसमें आपको शुरू मे ही web story का Logo दिखेगा। वहां से इसे आप इंस्टॉल करके Active now करेंगे। फिर सेटिंग में जाकर logo अपलोड करें। फिर एनालिटिक आईडी डाल कर मोनेटाइजेशन सेलेक्ट कर आईडी और स्लॉट आईडी डालें। आप अपने डैशबोर्ड के मैंन स्क्रीन में देखेंगे कि वहां एक स्टोरी नाम का ऑप्शन इंस्टॉल हो जाएगा।