paytm - आखिर क्यों paytm बंद होने वाला है? आरबीआई के क्यों लगाई 5.39 करोड़ का फाइन

जब 2016 मे  नोटबंदी हुई तो एक लोगों के सामने अवतार उतर गया है जिसका नाम था पेटीएम।

जिसमे एक शोलगन बड़ा मशहूर हुआ था न्यूज़ पेपर में आर्टिकल मे वो था -एटीएम नहीं पेटीएम करो।

2017 में पेटीएम बैंक बना आरबीआई ने इनको पेटीएम बैंक बनाने की अनुमति दे दी पेटीएम बैंक पूरी तरीके से बैंक नहीं बन गया ..

लेकिन बैंक की बहुत सारी फैसिलिटी इन को मिल गई और पेटीएम बैंक इनका चालू हो गया सेविंग अकाउंट वगैरा आप खुलवा सकते थे

2022 मे आरबीआई ने ऑफीशियली इनको नोटिस भेजा की आप रूल फॉलो नहीं कर रहे है और  कंप्लायंस ठीक नहीं कर रहे हो ।

लेकिन कोई serious एक्शन न लेने की वजह से आरबीआई ने 2022 मे 5.39 करोड़ का फाइन लगा दिया गया।

paytm  के 100 मिलियन से ज्यादा केवाईसी वेरीफाइड कस्टमर है । पेटीएम के पास लार्जेस्ट फास्ट टैग है 80 लाख लार्जेस्ट गाड़ियों पर आपका फास्ट ट्रैक लगे हुए हैं

31 जनवरी से पेटीएम का  ट्रांजैक्शन वाला पार्ट बंद हो गया ।  पैसे का लेन देन वाला पार्ट बंद हो गया है । 29 फरवरी तक इसकी लास्ट डेट है