Sandhi किसे कहते है ?जानें 3 मुख्य भेद & उदाहरण सहित

Sandhi किसे कहते है ?जानें 3 मुख्य भेद & उदाहरण सहित 

Sandhi (संधि)किसे कहते है ?

Sandhi (संधि)किसे कहते है ?

वर्णो के आपस में बिना बाधा के मिलने की विशेष प्रक्रिया को संधि कहते है ।

कुछ उदाहरण से Sandhi समझते है 

परम +ईश्वर =परमेश्वर  जगत् + ईश + जगदीश  दुः + गम = दुर्गम

संधि विच्छेद किसे कहते है ?

विच्छेद का अर्थ होता है अलग करना संधि के नियमों द्वारा मिले वर्णों को फिर पहली अवस्था में ले आने को संधि विच्छेद कहते हैं।  जैसे -(शब्द) उच्चारण =उत्+  चारण (संधि विच्छेद) २ स्वागत -सु+ आगत(संधि विच्छेद)

संधि (Sandhi)के कितने भेद होते है ?

.१ स्वर संधि २ व्यंजन संधि,३ विसर्ग संधि

जब दो स्वरों में परस्पर मेल होता है और उन में जो परिवर्तन होता है उसे स्वर संधि कहते हैं।

व्यंजन संधि के बाद जब कोई व्यंजन या स्वर आने से जो बदलाव होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं।

विसर्ग के बाद स्वर या व्यंजन आने पर विसर्ग मे जो परिवर्तन होता है,उसे विसर्ग संधि कहते है ।