UX/UI   Design क्या है ? Towards A Bright future after12! 

अगर Linkedin रिपोर्ट की माने  UX/UI design टॉप 5 demanding skill है, क्योंकि यह सीधे तौर पर प्रोडक्ट बिजनेस के ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, यह कैरियर के दृष्टिकोण से संभावना से भरा एक क्षेत्र है।  

Issue No. 2

Cross

UX/UI Design क्या है ?  UX/UI Design क्या है ?  

’UX का फुल फॉर्म User experience होता है यह किसी भी app को डिज़ाइन करने का प्रोसेस है इसमें हम physicaly,digitally रूप से प्रोडक्ट को ऐसे तैयार किया जाता है जिसके कारण यह इस्तमाल में असानी प्रदान करता है,इसमें storytelling,engagement objective,usability शामिल होता है।  

SKILL OF UX/UI Design

 फायर फ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग का ज्ञान   कोडिंग की जानकारी  सूचना आर्किटेक्चर की नॉलेज   विश्लेषणात्मक ज्ञान   – एप्लीकेशन के विकास का कौशल     उपयोगकर्ता रिसर्च और उपयोगिता परीक्षण। फोटोशॉप आफ्टर इफेक्ट पर सॉफ्टवेयर का ज्ञान Adode XD की जानकारी

JOB & SALARY

 इनके कोर्स कर जॉब में अप्लाई कर सकते हैं।  वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं अपना खुद का एप्प बना सकते हैं। freelancing  भी कर सकते हैं।  इस क्षेत्र में आप ग्राफिक डिजाइनर, यूआई डिजाइनर, लोगो डिजाइनर, ब्रांड डिजाइनर, प्रोडक्ट डिजाइनर, यूएक्स डिजाइनर के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं। जिससे आपको नौकरी में प्राथमिकता मिलने की संभावना बढ़ जाए। गूगल, फेसबुक, अमेजॉन जैसी कंपनियां डिजाइनिंग के लिए लाखों रुपए खर्च करती है। तथा employee को एक अच्छा पैकेज मुहैया करवाती है।

Indian Institute of UX designing

 WebX Technology Chandigarh   Biznet learning solution Chennai  Technovation lab Pune  IIHTG learning solution LLP Gurgaon  Basant Technologies Bangalore   Croma campus Noida  Imagine XP Kolkata   Edit Institute Mumbai  Dics Computer Education Delhi