Kalapani:क्या है नैटफ्लिक्स के शो काला पानी की कहानी
काला पानी एक TV drama, TV thriller, TV shows है जो social issue पर है यह फुल Suspenseful मूवी है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। काला पानी की कहानी अंडमान और निकोबार पर based है जो आइलैंड में बसे है। इसका जो ट्रेलर है वह उसमें दिखता है कि यहां कोई रहस्यमई सी बीमारी फैली है किरदार के मुंह से खून आ रहा है और वह खून काला है।
एक पत्रकार इस रहस्यमई घटना को कवर करने के लिए अंडमान जा रहा है कहानी में एक पुलिस वाला भी है जो किसी भी तरह अंडमान से निकल जाना चाहता है लड़ाई servival की है। ईस आईलेन्ड पर जिंदा रह पाना बहुत मुश्किल है बहुत से लोगों के बच्चे और परिवार खतरे में है और ऐसा लगता है कि अंडमान से निकलना अब नामुमकिन हो गया है।
इसी आईलैंड पर काला पानी की जेल भी है लेकिन इसके बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है लेकिन ट्रेलर में एक डायलॉग सुनाई देता है उसे कला पानी की असली दीवार तो बाहर है और वह ईंटों से नहीं पानी से बनी है।
यह डायलॉग बताता है कि शायद आईलैंड पर जूझ रहे लोगों का भारत से संपर्क टूट चुका है और वह ना तो मदद मांग रहे हैं ना ही संपर्क कर पा रहे हैं। अंडमान और निकोबार में कई आदिवासी समुदायों के बारे में लोग पढ़ते सुनते आए हैं कला पानी के ट्रेलर में कई जगह ऐसा लगता है कि ये अपने पर्यावरण और अपनी कुदरत को बचाने के लिए अंडमान का एक आदिवासी समुदाय ऐसा कर रहा है शायद आदिवासी अपनी प्राचीन सभ्यता को बनाए रखने के लिए ऐसा कुछ कर रहे हैं ।
टैलर के अनुसार ऐसा लग रहा है कि असेंबल में आईलैंड पर रहस्यमय बीमारी से बचने का रहस्य छुपा है ऐसा लगता है कि कल पानी की कहानी अपने साथ विकास और पर्यावरण के बीच एक बैलेंस खोजने का मैसेज लेकर आ रही है।
शो के विजुअल्स कमाल के हैं और कहानी के हिसाब से पर्दे पर इसे बहुत अच्छे से गढ़ा गया है। ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग लगता है । पूरी मूवी मे लास्ट तक suspense बना रहता है,बहुत दिनों के बाद कोई अच्छी मूवी देखने को मिलेगी जिसे आप पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है । इसमें Ashutosh gowarikar कर तथा Mona Singh, sukanta Goyal, Vikas Kumar जैसे टैलेंटेड कलाकार दिखने वाले हैं।
Kalapani:के कलाकार
कालापानी TV drama समीर सक्सेना और अमित कॉलनी एसके डायरेक्टर है । 18 अक्टूबर को नेटफलेक्स पर यह आने वाली है इसमें निमलिखित कलाकार है ।
- cast- Ashutosh gowarikar
- Mona Singh
- sukanta Goyal
- Vikas Kumar
- Arushi Sharma
- Radhika Malhotra
- Chinmay mandalekar
- Amey Wagh