IITian बाबा का जीवन परिचय उनके अध्यात्म की ओर जुड़ने की कहानी!

IITian बाबा का जीवन परिचय उनके अध्यात्म की ओर जोड़ने की कहानी!

IITian बाबा Abhey Singh का जीवन परिचय-

हरियाणा के झर-झर जिले में जन्मे IITian बाबा का पूरा नाम अभय सिंह है। IITian बाबा बचपन से ही बहुत ही मेधावी छात्र थे। यह स्कूल मे हमेशा अव्वल आया करते थे। इनके पिता वकील और राजनीति के क्षेत्र में काम किया करते थे जो बहुत ही महत्वाकांक्षी आदमी थे।

महत्वाकांक्षी होने के कारण इन पर कुछ बड़ा करने का दबाव हमेशा बड़ा बना रहता था।जिसके कारण घर का माहौल लड़ाई झगड़ा वाला था। घर का पारिवारिक माहौल ठीक नहीं था जिसके कारण परिवार से इनका मोह भंग हो चुका था। IITian बाबा एक बहन और एक भाई थे। बहन कनाडा में जॉब करती है।

IITian बाबा बाबा की प्रारंभिक शिक्षा-

IITian बाबा उर्फ अभय सिंह( Abhey Singh) बचपन से ही बहुत मेधावी छात्र थे। इन्होंने अपने स्कूली शिक्षा हरियाणा के झर झर जिले से ही की। यह हमेशा अपनी क्लास में अव्वल रहने के कारण ईनकी फीस माफ हो जाया करती थी। मैट्रिक और 12th की पढ़ाई एनहोने झर झर से ही पूरी की ।

IITian बाबा के मुताबिक उनके घर में पढ़ाई का माहौल अच्छा नहीं था अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करते थे। जिसके कारण यह स्कूल से आते ही सो जाया करते थे और मध्य रात्रि में उठकर अपनी पढ़ाई किया करते थे।

12th पास करने के बाद इन्होंने घर से दूर जाने के लिए ZEE तथा MAINS जैसे कठिन परीक्षा की तैयारी की जिसमें इनहे प्रथम प्रयास में ही इन्होंने आईआईटी जैसी कठिन परीक्षा पास कर ली और अपनी ग्रेजुएशन के लिए IIT bombay को चुना । जहां इन्होंने ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग मे 2008 से 2012 मे बीटेक की पढ़ाई की। IITian बाबा B. Tech डिग्री के बाद इन्होंने master की डिग्री भी प्राप्त की।

इसे भी जाने – बस की यात्रा की कहानी!

IITian बाबा का करियर-

आई आई टियन बाबा B.Tech डिग्री के बाद इन्होंने master की डिग्री भी प्राप्त की । इसके बाद इन्होंने भारत में ही रहकर कुछ साल नौकरी की उसके बाद यह अपनी बहन के साथ कनाडा चले आए। और कनाडा में ही multinational कंपनी में नौकरी की। जंहा इनका साल का 36 लाख का पैकेज था ।

मगर अपने अशांत मन के कारण इन्होंने नौकरी छोड़कर फिर से भारत आने का फैसला किया। भारत आने के बाद कुछ सालों तक इन्होंने दिल्ली में रहकर वहां फोटोग्राफी के शेत्र में काम किया साथ ही साथ देश भ्रमण भी की। तथा एक किताब A BEAUTIFUL PLACE TO GET LOST भी लिखी.

IITian बाबा की Love life –

अभय सिंह उर्फ आई आई टियन बाबा के मुताबिक यह 4 साल तक रिलेशनशिप में भी रह चुकी थे। पर इन्होंने अपने माता-पिता की लड़ाइयां देखी थी जिसके कारण यह पारिवारिक जिम्मेवारी के लिए तैयार नहीं थे।

इनकी लव लाइफ में पारदर्शिता न होने के कारण शादी से इनका भरोसा उठ गया था । तब इन्होंने संन्यास का मार्ग अपना लिया और ईश्वर की खोज में निकल गए । 1 साल तक गुरुओं की सेवा कर जूनागढ़ अखाड़े में प्रवेश लिया और दीक्षा ली। और सत्य की तलाश में यह वैराग की तरफ़ मूड गए ।

IITian बाबा के अध्यात्म के सवाल –

अपने जीवन की तमाम उचाई को छूने के बाद भी IITian बाबा का मन शांत नही था।बचपन में घर के क्लेशों से परेशान बम्बई जैसे शहर में रहने के बाद भी इन्हे कुछ सवाल परेशान किया करते थे। मेडिटेशन करने के बाद इन्हे ईनका ख़ुद का लक्ष्य पता चला और यह कुछ सवाल का रहस्य खोजने निकल पड़े। कुछ दिन नागा साधुओ के साथ तंत्र साधना की और सत्य की तलाश में निकल चले। जैसे –

  • मूर्त्यु क्या होती है?
  • मूर्त्यु के बाद क्या होता है?
  • जन्म से पहले वह क्या थे?

IITian बाबा की ख्याति लोगों को तब पता चली जब यह महा कुंभ मेला में स्नान करने आए। तब लोग उनकी उपलब्धियां जान के हैरान हो गए ।

IITian बाबा के विचार जितने आधुनिक थे उतने ही deep meaning वाले भी थे। उनकी समझ बहुटी ही अद्भुत थी। जो deep साधना से ही मिलती है। IITian बाबा ने भगवान शिव को अपना गुरु मान किया है और एक सच्चे साधक बन गए।