Computer science Engineering क्या होता है ?
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में हम कंप्यूटर से रिलेटेड चीजों को पढ़ते और सीखते हैं,जिसमें हार्डवेयर से लेकर सॉफ्टवेयर तक की पढ़ाई कि जाती है। कंप्यूटर कैसे काम करता है, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे काम करता है,नेटवर्क में क्या-क्या एलिमेंट होते हैं, इन सभी चीजों की पढ़ाई की जाती है। इसमें हम माइक्रोचिपस बनाने से लेकर सभी प्रकार के लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम का भी पढ़ाई करते हैं
Syllabus of Computer science Engineering!
Computer science Engineering की पढ़ाई चार सालों की होती है,जो 8 सेमेस्टर मे बाँटा होता है,एक साल मे हमे दो सेमेस्टर पूरे करने होते है । जिसमे निम्नलिखित चैप्टर होते है ।
- Data structure
- digital logic
- design
- database
- management system
- Operating System
- Design and analysis of algorithm
- computer networks
- Theory of computation
- Compiler design
- Artificial intelligence
- Web Technology
- internet of things
- Machine learning
- Cloud computing
- Big Data Analytics
- computer graphics
- Distributed system
- Mobile computing
सरकारी संस्थाओ मे Computer science Engineering के लिए कौन कौन से पद है ?
Computer science Engineering का क्षेत्र बहुत व्यापक है,इसमें अपार संभावनाए है,अपना खुद का प्रोडक्ट बनाने से लेकर,सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों मे नोकरी के विकल्पों की कमी नहीं है। चलिय सभी विकल्पों पर नजर डालते है।
इसे भी जाने –Artificial intellience , Electronic and comunication (click it )
सरकारी संस्थाओ मे Computer science Engineering के लिए पद –
- CDAC सॉफ्टवेयर डेवलपर
- NIB साईबर फॉरेंसीक,
- HAL मेनेजमेंट ट्राननिग
- NIACL ऐड्मिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ,
- डीआरडीओ scientist
- ONGC programming officer,
करियर Scope of Computer Science Engineering –
- Software developmer Engineer
- System Analyst,
- Network engineer
- Cyber security especialist
- Database administrator
- Data scientist
- Cloud engineer
- Embedded system engineer
Computer science Engineer की सैलरी –
Computer science Engineer की सैलरी संस्थानों पर तथा उनके पदों पर निर्भर होती है। औसतन की बात करे तो Average salary की बात करे India मे तो Entry level मे rupees 3.5 LPA होता है । Mid level के अनुभव के साथ आप 6 to 12 के LPA पा सकते हो,अधिकतम अनुभव रहने पर आपकी पैकेज 20 LPA से अधिक रहेगी ।
List of companies who provide job in Computer Science Engineering –
Software companies-
- Infosys
- TCS
- Wipro
- HCL
- Tech mahindra
- Accenture
- IBM
फ्यूचर scope –
Computer Science Engineering बहुत हाई demand होती है software development मे और IT services मे Data science fields, Cloud computing and cyber security sector मे बहुत से नए नए Technology आ रहे है,जैसे IOT और Blockchain 3D animated, AI research scientist, data scientist, data architect solution architect devops आदि।