UX/UI Design क्या है ? Towards A Bright future after12!

परिचय

स्वागत है दोस्तों आज के UX/UI design के इस भाग में। दोस्तों  UX/UI यह एक तेजी से उभरता हुआ करियर है जिसमे असीम संभावनाए है,जो खुद के startup के साथ नौकरी के भी विकल्प को खोलता है। UX का मतलब यूजर experience तथा UI का मतलब यूजर interphage होता है।

इसके अंर्तगत किसी भी प्रोडक्ट को योग्य,सूंदर,और सहज बनाते है,तथा उपभोगता के अनुकूल सारे फीचर आदि को सजाते है। जिससे व्यापार में उन्नति,ब्रांड बिल्डिंग,तथा नए संसाधन का जनम होता है। इसके सर्टिफिकेशन से हम बेब development में अपना करियर बना सकते है। जो आधुनिक युग मे बहुत डिमांड मे है।

अगर Linkedin रिपोर्ट की माने  UX/UI design टॉप 5 demanding skill है, क्योंकि यह सीधे तौर पर प्रोडक्ट बिजनेस के ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, यह कैरियर के दृष्टिकोण से संभावना से भरा एक क्षेत्र है। सबसे बड़ी बात, इसमें आप अपनी क्षमता और कौशल से इस क्षेत्र को एक नया आयाम दे सकते हैं,तथा इसमें आपको अपनी कलात्मक बुद्धि के साथ काम करने की पूरी आजादी होती है। 

UX/UI Design क्या है ?

UX/UI design की शुरुवात Apple से शुरू हुई थी 1990 के दशक के शुरुवाती साल में। यह एक डिज़ाइन करने की प्रकिया है जिसका उदेश्य किसी भी प्रोडक्ट को उपभोग्ता के अनुसार सरल और सहज बनाना है,जिससे उपयोगकर्ता  को बेहतर अनुभव मिले। 

UX का फुल फॉर्म User experience होता है यह किसी भी app को डिज़ाइन करने का प्रोसेस है इसमें हम physicaly,digitally रूप से प्रोडक्ट को ऐसे तैयार किया जाता है जिसके कारण यह इस्तमाल में असानी प्रदान करता है,इसमें storytelling,engagement objective,usability शामिल होता है।

User experience बेहतर बनाने के लिए कई कारक होते है जैसे रंग,आकार,वास्तुकला,सुचना,कम्पुटर Interac tion आदि जैसे कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाता है। सबसे बड़ी बात जटिल तकनीकों को,इतना सहज बनाते है की यूजर बिलकुल आसानी से इस्तमाल करने के अनुकूल होता है। जिससे मार्केट में प्रोडक्ट की डिमांड जयादा से जायदा बढ़ाई जा सके। 

UI का फुल फॉर्म user interface है। इसमें किसी भी एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बनाया जाता है यू आई का मतलब होता है जिससे प्रोडक्ट पर जितनी रिसर्च हुई है उसका एक ढांचा तैयार करना।

जैसे अगर आप एक  गेमिंग एप बना रहे हो तो उसका क्या क्या फीचर होगा कौन से फीचर कहां पर रखने से ग्राहक का अनुभव कैसे अच्छा रहेगा यह सभी बातें UI Designer  के अंतर्गत आती है।यह स्क्रीन,पेज,विजुअल एलिमेंट्स होता है। यह प्रोडक्ट को इंटरेक्शन में सहायक होता है। इसमें layout,visual disign,Branding,interactive design (button,icon)आदि शामिल होता है।

UX/UI के लिए बहुत से tools है जो UX/UI design के लिए बहुत अच्छे फीचर देते है जैसे -Zeplin,Balsamiq,Sketch,figma,आदि

UX/UI design के दो अंग होते है 

1 Aesthetic design –Aesthetic design कहने का मतलब की आपके application,web App,आपके प्रोडक्ट का लुक कैसा रहेगा। स्टाइल कैसी रहेगी,emphasize का ध्यान रखना कंटेंट का तथा layout को Top left  से bottom right तक ओर्गनइजे करते है तथा resolution का विशेष धयान, browser window की compatibility आदि का भी धयान रखते है। 

 2 Function design –यह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की वह विधि है ,जिसमे मॉडल को परस्पर क्रिया करने के लिए तैयार किया जाता है। इसे एक सेट में विघटित किया जाता है। जिससे सभी इकाइया स्पष्ट रूप से function कर सके। 

Kubernetes क्या है ? Top 5 Kubernetes Tech career!

SKILL OF UX/UI Design

UX/UI Design के लिए कुछ Skill का होना अनिवार्य है जैसे –

  • फायर फ्रेमिंग और प्रोटोटाइपिंग का ज्ञान
  • कोडिंग की जानकारी
  • सूचना आर्किटेक्चर की नॉलेज
  • विश्लेषणात्मक ज्ञान
  • एप्लीकेशन के विकास का कौशल
  • उपयोगकर्ता रिसर्च और उपयोगिता परीक्षण।
  • फोटोशॉप आफ्टर इफेक्ट पर सॉफ्टवेयर का ज्ञान
  • Adode XD की जानकारी
  • sketch,sigma का ज्ञान,
  • wireframe का ज्ञान
  • Application आर्टिटेचर का ज्ञान।

10/12 वी के बाद,सॉफ्टवेयर का ज्ञान,बेहतर कौशल, स्किल, क्रिएटिव सोच, इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट TELTS, TOEFL का ज्ञान। 

AWS क्या है ? Basic जानकारी Amazon Web Service

JOB /SALARY

UX/UI इनके कोर्स कर जॉब में अप्लाई कर सकते हैं।  वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं अपना खुद का एप्प बना सकते हैं। freelancing  भी कर सकते हैं।

इस क्षेत्र में आप ग्राफिक डिजाइनर, यूआई डिजाइनर, लोगो डिजाइनर, ब्रांड डिजाइनर, प्रोडक्ट डिजाइनर, यूएक्स डिजाइनर के लिए ट्रेनिंग ले सकते हैं। जिससे आपको नौकरी में प्राथमिकता मिलने की संभावना बढ़ जाए। गूगल, फेसबुक, अमेजॉन जैसी कंपनियां डिजाइनिंग के लिए लाखों रुपए खर्च करती है। तथा employee को एक अच्छा पैकेज मुहैया करवाती है। 

Algorithms क्या है ? जानें 7 important characteristics एल्गोरिथ्म के!

UX/UI Design Institute

Indian Institute of UX designing-

  • WebX Technology Chandigarh
  • Biznet learning solution Chennai
  • Technovation lab Pune
  • IIHTG learning solution LLP Gurgaon
  • Basant Technologies Bangalore
  • Croma campus Noida
  • Imagine XP Kolkata
  • Edit Institute Mumbai
  • Dics Computer Education Delhi 

Institute of UX/UI Design abroad-

  • Royal College of art UK,
  • RMIT University Australia,
  • Emily Carr University of Art and designing Canada, 
  • stanford University America,
  • The college of Contra Costa California

आशा है दोस्तों आज का यह भाग आपको पसंद आया होगा,जिसमे UX/UI डिज़ाइन की बेसिक बातो की जानकारी मुहैया करवाई है,आगे भी इस विषय में बराबर अपडेट करती रहूँगी। इससे सम्बंधित या करियर से संबंधित प्रश्नो के जवाब देने में मुझे ख़ुशी महसूस होगी आपके सवालो का इंतज़ार रहेगा dhynwad !

1 thought on “UX/UI Design क्या है ? Towards A Bright future after12!”

  1. इतनी आसान शब्दों में टेक्नॉलॉजी से जुडा आर्टीकल मैं पहली बार प़ढ रहा हुँ।
    धन्यावाद! श्वेताजी 🙏

Comments are closed.