Vigyapan Lekhan Class 10 Format -विज्ञापन लेखन

Vigyapan Lekhan Class 10 Format -विज्ञापन लेखन

Vigyapan Lekhan – विज्ञापन का शाब्दिक अर्थ है सूचना प्रदान करना। धीरे-धीरे इसमें उत्सुकता, प्रेरणा या उत्तेजना पैदा करने का भाव इतना अधिक समा गया है कि अब विज्ञापन का अर्थ हो गया है -धुआंधार प्रचार करना। उद्देश्य बदलने के साथ-साथ विज्ञापन की शैली भी बदलती गई।

इसे भी जाने –कविता लेखन कैसे करे ?

उसकी भाषा अधिक मोहक, प्रभावशाली और प्रेरक होती गई। अतः विज्ञापन लेखन के लिए आवश्यक है कि वह ध्यान आकर्षण हो। 

1 चेन्नई मारुति कंपनी ने एक नया माडल कार लॉन्च किया है। इसके प्रचार के लिय विज्ञापन तैयार करे।

2 आपके पाठशाला मे कहानी लेखन प्रतियोगिता होने वाली है। इस विषय पर एक विज्ञापन तैयार कीजिए।