किसी भी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन लाने वाले शब्दांश को उपसर्ग कहते हैं। उपसर्ग भाषा की सबसे लघुतम इकाई है । जिसका स्वतंत्र प्रयोग नहीं होता है । फिर भी इसकी स्वतंत्र सत्ता है। इसलिए इन्हें शब्दांश कहते हैं ।
प्रत्यय भाषा की वह लघुतम इकाई है जो किसी शब्द के अंत में जोड़कर नए शब्द का निर्माण करती है।
तद्धित प्रत्यय - ऐसे प्रत्यय जो संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण या अवयव शब्दों के अंत में जुड़ते हैं। तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं इनके योग से बने शब्दों को तद्धितांत शब्द कहते हैं।