नए शब्दों के निर्माण की प्रक्रिया को ही शब्द रचना कहते हैं । शब्द रचना तीन प्रकारों की होती है । प्रत्यय के द्वारा,उपसर्ग के द्वारा तथा समास के द्वारा  

शब्द रचना उपसर्ग और प्रत्यय  

उपसर्ग किसे कहते है ?

उपसर्ग किसे कहते है ?

किसी भी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन लाने वाले शब्दांश को उपसर्ग कहते हैं। उपसर्ग भाषा की सबसे लघुतम इकाई है । जिसका स्वतंत्र प्रयोग नहीं होता है । फिर भी इसकी स्वतंत्र सत्ता है। इसलिए इन्हें शब्दांश कहते हैं ।

हिंदी में तीन प्रकार के उपसर्गों का प्रयोग होता है 1संस्कृत के उपसर्ग 2 हिंदी के उपसर्ग और 3 विदेशी उपसर्ग ।

उपसर्ग के भेद

प्रत्यय भाषा की वह लघुतम इकाई है जो किसी शब्द के अंत में जोड़कर नए शब्द का निर्माण करती है।

प्रत्यय किसे कहते हैं? 

प्रत्यय के भेद

कृत प्रत्यय- ऐसे प्रत्यय जो क्रिया के धातु में जुड़ कर विभिन्न शब्दों का निर्माण करते हैं कृत प्रत्यय कहलाते हैं। कृत प्रत्यय से बनने वाले शब्दों को कृदंत कहते हैं।

तद्धित प्रत्यय - ऐसे प्रत्यय जो संज्ञा,सर्वनाम,विशेषण या अवयव शब्दों के अंत में जुड़ते हैं। तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं इनके योग से बने शब्दों को तद्धितांत शब्द कहते हैं।