What is peacock tv?
peacock tv एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा है। जो टेलीविजन के लिय shows, सिनेमा और अन्य मनोरंजन की चीज को इंटरनेट के माध्यम से यूजर तक पहुचाया करती है। यह अमेरिका के एक डिजिटल वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है और इसका मुख्य फोकस टेलीविजन कार्यक्रमों को प्रसारित करने का है। peacock tv का उपयोग इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से स्मार्ट टीवी कंप्यूटर मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य प्लेटफार्म पर किया जा सकता है जिससे आप अपने पसंदीदा shows और फिल्मों को देख सकते हैं।
Is peacock TV free?
peacock tv की मुफ्त सेवा भी उपलब्ध है लेकिन यह अन्य इंटरनेट के सामानों के साथ आता है मुफ्त सदस्यता के लिए आप कुछ मुफ्त टीवी शो सिनेमा और अन्य कॉन्टेंट को देख सकते हैं यह देख सकते हैं लेकिन विशेष शो का प्रीमियम सामग्री के लिए आपको पैसे का भुगतान करना जरूरी होता है। आपको अधिक विस्तारित सामग्री और अधिक विचार के लिए प्रीमियम सदस्यता लेने की जरूरत पड़ेग
what devices can I use to watch peacock TV?
peacock tv टीवी देखने के लिए निम्नलिखित उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं जैसे-1 -स्मार्ट टीवी यदि आपके पास स्मार्ट टीवी है तो आप सीधे पीकॉक एप्लीकेशन को अपने टीवी पर इंस्टॉल करके स्ट्रीमिंग कर सकते हैं 2 -कंप्यूटर आपका कंप्यूटर या लैपटॉप भी पीकॉक वेबसाइट से जाकर सीधे स्ट्रीमिंग करने के लिए उपयोग किया जा सकता है 3-मोबाइल डिवाइसेज स्मार्टफोन और टैबलेट पर भी पीकॉक एप्लीकेशन इंस्टॉल करके आप कंटेंट स्टीम कर सकते हैं 4 -स्ट्रीमिंग डिवाइस -आप विभिन्न स्ट्रीमिंग डिवाइस जैसे रोको अमेजॉन फायर टीवी, एप्पल टीवी. और गूगल क्रोमकास्ट का उपयोग भी कर सकते हैं।
Can I download content for offline viewing?
पीकॉक टीवी एप्लीकेशन में ऑफलाइन देखने के लिए कंटेंट को डाउनलोड करने का विकल्प होता है इसके लिए आपको पहले पीकॉक टीवी के एप्लीकेशन पर लॉगिन करना होगा और फिर वह कंटेंट चुनना होगा जिससे आप ऑफलाइन देखना चाहते हैं इसके बाद आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके उसे कंटेंट को अपने सिस्टम या मोबाइल पर डाउनलोड करके स्टोर कर सकते हैं जब आपका डिवाइस ऑफलाइन होता है तो आप इस डाउनलोड किए गए कंटेंट को आराम से देख सकते हैं बिना इंटरनेट कनेक्शन के।
Is there Parental Control on peacock TV?
पीकॉक टीवी में माता-पिता नियंत्रण पैरेंटल कंट्रोल की सुविधा है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं ताकि आप अपने बच्चों के लिए किसी अनुचित कंटेंट को ब्लॉक कर सके । तथा उसपर अपना नियंत्रण रख सके यह सुरक्षित रहने के लिए बहुत जरूरी है जब आप चाहे तो अपने बच्चों को केवल उसकी उम्र के अनुसार और अपनी पसंद के अनुसार उसे कंटेंट को आप दिखा सकते हैं। पेरेंट्स के नियंत्रण की सेटिंग में आप विभिन्न उम्र सीमा और टाइम लिमिट को चुन सकते हैं। जिससे आप बच्चे को केवल वही कंटेंट दिखाएं जो उसके लिए सही हो और उसके उम्र के अनुकूल हो । इससे बच्चों के लिए उपयोगकर्ता अनुभव को सुरक्षित और स्वास्थ्य पूर्ण बनाने की मदद मिलती है और माता-पिता भी चिंता मुक्त हो रहते हैं कि कहीं उनका बच्चा कोई गलत कंटेंट तो नहीं देख रहा है
Can I watch live TV on peacock TV?
हां पीकॉक टीवी पर लाइव टेलीविजन देखा जा सकता है यह ऐसे चैनल की अस्थाई विचार करने की सुविधा प्रदान करता है जो वास्तव समय में प्रसारित होती है जैसे मुख्य न्यूज़ चैनल खेल समाचारतथा अन्य चैनल अर्थात आप लाइव चैनल समय के साथ अपनी पसंदीदा टेलीविजन प्रोग्राम को भी देख सकते हैं जब वह प्रसारित होते हैं जैसे कि आपके घर के टेलीविजन में प्रसारित होते हैं।
Is peacock TV available outside the United State?
नहीं पीकॉक टीवी की मुफ्त सेवा सामान्य रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर ही उपलब्ध है यदि आप संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर रहते तो आपकोpeacock टीवी की उपयोग करने के लिए आपको उसकी सदस्यता खरीदनी पड़ेगी। इसके अलावा कुछ विशेष क्षेत्र में पीकॉक टीवी की सेवा अंतरराष्ट्रीय संस्करण भी उपलब्ध हो सकता है। लेकिन इसके लिए अधिक विवरण के लिए आपको पीकॉक टीवी के आधिकारिक वेबसाइट को जांचना पड़ेगा।
Can I share my peacock TV account with family members?
हां पीकॉक टीवी को आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी शेयर कर सकते हैं यहयह पीकॉक टीवी के नियमों में से एक है इसका मतलब है कि आप अपने अकाउंट को कई यूजर के लिए प्राप्त सदस्यों को के लिए सजा कर सकते हैं इसके लिए आप परिवार के सदस्यों को अलग-अलग डिवाइस पर पीकॉक टीवी का कंटेंट उपयोग कर सकते हैं। पीकॉक टीवी की सदस्यता में कुछ वर्गीकरण की सीमाएं होती है जिसके अंतर्गत विशेष प्रकार कर लिय प्रीमियम सदस्यता आवश्यकता होती है इसलिए सदस्यता और सदस्यों के साथ साझा करने के लिए पहले वेबसाइट की नीतियों का जांच ले।
Are there any contracts or long term commitments?
पीकॉक टीवी की मुख्य सदस्यता में कोई दीर्घकाल समझौता नहीं होता है जिसका मतलब है कि आप किसी भी निश्चित समय अवधि के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं आप पिकअप टीवी की सदस्य को कब सदस्यता को कभी भी रद्द कर सकते हैं और बंद कर सकते हैं जब चाहे शॉर्ट टर्म के लिए या फिर लॉन्ग टर्म के लिए भी आपको पिकअप टीवी की सदस्यता खरीदने के लिए शुल्क और सेवा के लिए उपयोगीता शुल्क चुकाना आवश्यक होता है और आप चाहे तो अपनी सदस्य को मासिक आधार पर या फिर वार्षिक आधार पर भी ले सकते हैं
इसे भी पढे – कालापानी वेबसीरिज review (अद्भुत कहानी )
How do I activate peacock TV on my device?
सबसे पहले आपको पीकॉक टीवी ऐप को इंस्टॉल करना पड़ेगा। फिर आपको ऐप ओपन करनी पड़ेगी । और साइन इन करना । इसके बाद आपको activation कोड उसमें डालना पड़ेगा ।