Vilom Shabd in Hindi(Antonyms):Vilom Shabd ki Paribhasha Aur Udaharn

Vilom Shabd in Hindi(Antonyms):Vilom Shabd ki Paribhasha Aur Udaharn-भाति भाति के कोटी के शब्दों का मिलना,उस भाषा की समृद्धि का सूचक होता है। अर्थ की दृष्टि से जिन शब्दों के अर्थ परस्पर विपरीत अथवा विरोधी या फिर यूं कहे कि उल्टे होते हैं। उन्हें विलोम शब्द कहते हैं।

Vilom Shabd किसे कहते है ?

जो शब्द अर्थ की दृष्टि से एक दूसरे के विरोधी होते हैं उन्हें विलोम शब्द कहते हैं। इसे विपरीतार्थी शब्द या फिर विपरिताथी शब्द भी कहते हैं जैसे सुंदरx सुंदर उदय x अस्त आदि ।

वस्तुओं के विरोध दर्शन भाव प्रकट करने वाले शब्द प्रत्येक भाषा में मिलते हैं। भाषा में अनेक शब्द अपने मूल रूप में ही विलोम होते हैं। जैसे पाप x पुण्य प्रकाश x अंधकार

इसे भी पढे – Samas किसे कहते है सम्पूर्ण नोट्स (क्लिक करे )

परंतु अनेक शब्दों में उपसर्ग लगने से अथवा उपसर्ग बदलने से विलोम शब्द बनाए जाते हैं । जैसे यशx अपयश न्यायx अन्याय

Vilom Shabd के उदाहरण –

  • अंत x आदि
  • अंधकार x प्रकाश
  • अनुकूल x प्रतिकूल
  • अनुज x अग्रज
  • आदर क्ष अनादर
  • आदानx प्रदान
  • आदि x अंत
  • आय x व्यय
  • आयात x निर्यात
  • आस्तिक x नास्तिक
  • इच्छा x अनिच्छा
  • उचित x अनुचित
  • उत्कर्ष x अपकर्ष
  • उत्तीर्ण x अनुत्तीर्ण
  • उत्थानx पतन
  • उदार x अनुदार
  • उन्नति x अवनति
  • उपकार x अपकार
  • उपस्थित x अनुपस्थित 
  • ऐच्छिक x अनैच्छिक
  • कल्पना x यर्थात
  • काल्पनिक x वास्तविक
  • कृतज्ञ x कृतज्ञन
  • कायरx साहसी
  • कोमलx कठोर
  • क्रय x विक्रय
  • दोषx गुण
  • गुरुx शिष्य
  • घीरना x प्रेम
  • जटिलx सरल
  • जन्म x मृत्यु
  • जीवितx मूर्त
  • प्रकाशx अंधकार
  • तरलx ठोस
  • तीव्रx मंद
  • दरिद्रx धनवान
  • दिवसx रात्री
  • दुर्बलx सबल
  • धाराx गगन
  • धर्मx अधर्म
  • धैर्यx अधैर्य
  • नवीनx प्राचीन
  • नश्वर x अनश्वर
  • निंदाx स्तुति 
  • निम्न x उच्च
  • निर्माणx विनाश
  • नूतनx पूरानूतन
  • नैतिकx अनैतिक
  • नैसर्गिकx कृत्रिम
  • पक्षx विपक्ष
  • परिश्रमx आलस्य
  • पवित्रx अपवित्र
  • पवित्रx अपवित्र
  • पापx पुनय
  • पालक x घातक
  • मृदुलx कठोर