IoT क्या है ? जाने इंटरनेट ऑफ थिंग्स की विशेषता-IN HINDI

IoT क्या है? परिचय

स्वागत है दोस्तों आज के इस भाग (IoT) इंटरनेट ऑफ थिंग्स मे दोस्तों IoT एक ऐसी अवधारणा है जो इंटरनेट, इंटरनेट वर्किंग डिवाइस और एप्लीकेशन के बीच संचार करती है जिसमें भौतिक वस्तुएं इंटरनेट के माध्यम से संचार करती है ।

सर्वप्रथम 1999 मे IoT की अवधारणा केविन ऐश्टार्न के द्वारा लाई गई थी। अगर इसे सरल शब्दों मे परिभाषित करे तो यह एक ऐसा नेटवर्क है ,जो बहुत सारे नेटवर्क को एक साथ जुडने से बनाया जाता है। जिससे संचार संभव हो । यह एम्बेडेड सेंसर के माध्यम से रियल समय मे डाटा को एकत्र और विनिमय करता है।

चलिए इसे एक रोजमर्र के उदाहरण से समझते है -जैसे हमे हमारी कार की सर्विसिंग करनी होती है तो हमे डीलर से संपर्क साधन होता है , कि हमे सर्विसिग कब करनी है ? अब इस समस्या को हम IoT की मददत से सुलझा सकते है,कार मे लगे सेंसर के द्वारा, सेंसर हमे समय समय पर सूचना देता रहेगा की सर्विसिग कब करनी है।

इसके लिए हमे  किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही साथ IoT के द्वारा किसी नुकसान का पता भी ठीक ठीक लगाया जा सकता है। इंटरनेट ऑफ थिंग्स से सिर्फ जीवन को बेहतर नहीं बनाया जा सकता है बल्कि रोजगार की भी इसमें असीम संभावनाए है जिसकी चर्चा आगे करेगे।

इंटरनेट ऑफ थिंग्स की परिभाषा- IoT defination

इंटरनेट कनेक्टेड कंप्यूटर, टेबलेट और मोबाइल (फिजिकल डिवाइस ) का एक ऐसा विशाल वैश्विक नेटवर्क है जो कनेक्टेड सिस्टम के लिए मानक प्रोटोकॉल द्वारा नियंत्रित होता है यह सूचना के प्लेटफार्म को सक्षम बनाता है   

अर्थात

 इंटरनेट ऑफ थिंग्स का अर्थ है कि बहुत सारे फिजिकल चीजों का एक नेटवर्क, जो कंप्यूटर टेबलेट और मोबाइल आदि को  इंटरनेट तकनीकी का उपयोग करके सूचना को भेजना या फिर प्राप्त करना होता है या फिर यू कह सकते है यह  भौतिक वस्तुओं तथा  इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों का नेटवर्क है जो यह अन्य जुड़े उपकरणों के साथ डाटा को बदलकर अधिक से अधिक सेवा प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। चीजों को आसान बनाता है।

 इसके विजन की बात की जाए तो एक ऐसी युक्ति है जहां चीजें संवेदन कंप्यूटिंग और विभिन्न संस्थाओं की तरह कार्य करते हैं और उपकरणों के माध्यम से संचार करती है जो दूरस्थ वस्तुओं जैसे सर्वर, क्लाउड, एप्लीकेशन, इंटरनेट के माध्यम से व्यक्तियों के साथ बातचीत करती है। 

Technology Behind – IoT तकनीकी

निम्नलिखित विविध प्रौद्योगिक IoT को सक्षम बनाती है जैसे-

  • Hardware (Arduino Raspberry,Pi,Intel Galileo,Intel Edison,ARM mBed,Bosch XDK110) Integrated development environment(IDE) 
  • Protocol(RPL,CoAP,RESTful,HTTP,MQTT,XMPP Communication(Powerline Ethernet,RFID,NFC) Network backbone(IPv4,IPv6,UDP,and 6LowPAN) Software(RIOT OS, Contiki OS, Thingsquare Mist firmware,Eclipse IoT )
  • Internetwork cloud platform/ data center(Sense,ThingWork,Nimbits,Xively)
  • Machine learning algorithms and software.

Five level behind IoT-

इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्लेटफॉर्म जिसमें डिवाइस हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर शामिल होते है,जो एक माइक्रो कंट्रोल का उपयोग करते हैं या कस्टम चिप्स एप्लीकेशन के लिए सॉफ्टवेयर, कनेक्टिंग और नेटवर्किंग कनेक्टिंग, प्रोटोकॉल और भौतिक वस्तुओं के द्वारा सक्षम होती है । वेब एप्लीकेशन और वेब  सेवाओं को सक्षम करने वाला सर्वर और प्रोग्रामिंग,स्टोरेज, कंप्यूटिंग प्रोटोटाइप और उत्पाद विकास प्लेटफार्म को सक्षम करने वाला प्लेटफार्म। ऑनलाइन एनालिटिक, प्रोसेसिंग, डाटा एनालिटिक्स प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स नॉलेज डिस्कवरी एक सिस्टम के व्यापक अनुप्रयोग को सक्षम बनाता है ।

Automation को सरल भाषा मे समझे

IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) की विशेषता –

  • कोनेक्टिविटी
  • सर्वर
  • स्केल
  • डायनमिक नेचर
  • सेफ़्टी इंटेलीजेन्स

भारत की शीर्ष 5 कंपनी जो इंटरनेट ऑफ थिंग्स से संबंधित है-

अब बात करियर की -जैसा की हम जानते है की आने वाले समय मे दुनिया 5G ,6G के कारण दुनिया तेजी  से बदलने वाली है अर्थात अधिकांश नवीनतम तकनीकी विकास इंटरनेट पर निर्भर करेंगे, इसके साथ व्यापार सेवा सभी कुछ इंटरनेट से जुड़ जाएगे जिससे इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रौद्योगिकी का एक अभिन्न अंग बन जाएगा विशेष रूप से उद्योग और ऑटोमेशन के क्षेत्रों में कनेक्टेड प्रौद्योगिकी की तैनाती की संख्या में भारी वृद्धि आएगी। जिससे रोजगार बनेगा।

2020 में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की मार्केट 5.6 विलियन की थी  जो निरंतर बढ़ती जा रही है । 2019 में इसमें 21 परसेंट की वृद्धि हुई है इसलिए  IoT में कैरियर उन लोगों के लिए काफी आशा जनक है जिनके पास नया सोचने और रचनात्मक करने की क्षमता है। और जो  एक रचनात्मक कार्य करना चाहते हैं।

आईओटी परियोजनाओं में काम करने वाली टीम इंजीनियरों वेबसाइट डेवलपर, प्रोग्रामर आदि  मे रोजगार के बहुत अवसर हैं इसमें IoT डेवलपर्स के लिए असीम संभावनाएं हैं। बहु विषयक कौशल का निर्माण करने अवधारणाओं को सीखने और लागू करने की क्षमता IoT में एक सफल कैरियर की कुंजी मानी जाती है। 2023 मे IoT एक  प्रभावशाली सेक्टर कहलाएगा जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई इकोनॉमिक्स,डाटा, बैंकिंग मे व्यापक बदलाव देखने को मिलेगे जिससे IoT मे जॉब की मांग बढ़ेगी।

अगर हम भारत IoT की पाँच शीर्ष कॉम्पनी की बात करे तो Tech Mahindra, Infosys, LTI , HCL Tech, TATA elxsi अग्रिम है । सैलरी की बात करें तो यह एक highly paid वाली जॉब की श्रेणी मे आती है। जो कंपनी के हिसाब से अलग अलग होती है। जिसमें आप जॉब के साथ अपनी रचनात्मक कार्य शैली से भी नए संभावना से कैरियर बना सकते हैं, आप IoT की मदद से डाटा साइंटिस्ट, मैनेजर ऑफ प्रोडक्ट, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग,आदि  में भी जा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा है दोस्तों आपको IoT से संबंधित बेसिक जानकारी से अवगत हुए होंगे। अगर एस विषय मे और भी जानकारी चाहिय तो हमे लिखे, हम आभारी रहेगे आपके प्रश्नों का। धन्यवाद!