जब दो स्वरों में परस्पर मेल होता है और उन में जो परिवर्तन होता है उसे स्वर संधि कहते हैं।
व्यंजन संधि के बाद जब कोई व्यंजन या स्वर आने से जो बदलाव होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं।
विसर्ग के बाद स्वर या व्यंजन आने पर विसर्ग मे जो परिवर्तन होता है,उसे विसर्ग संधि कहते है ।